Tuesday, July 22, 2025
HomeRaigarh News● प्रतिबंधित कफ सिरप तस्करी का खुलासा: चक्रधरनगर पुलिस ने पकड़े पांच...

● प्रतिबंधित कफ सिरप तस्करी का खुलासा: चक्रधरनगर पुलिस ने पकड़े पांच आरोपी, 110 शीशी WINCEREX सिरप समेत बुलेट और पल्सर बाइक जब्त

  *रायगढ़, 22 जून 2025* — मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नजर बनाए हुए रायगढ़ पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। चक्रधरनगर थाना पुलिस ने सीमावर्ती ओड़िशा राज्य से अवैध रूप से प्रतिबंधित WINCEREX कफ सिरप की तस्करी कर बिक्री की योजना बना रहे गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 110 शीशी नशीली सिरप (कुल मात्रा 11 लीटर), एक बिना नंबर की सोल्ड बुलेट और एक पल्सर मोटरसाइकिल, 4 नग मोबाइल को जब्त किया है।
          यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में सीमावर्ती क्षेत्रों से मादक पदार्थों की आवाजाही पर सतत निगरानी के निर्देशों एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन के तहत की गई। कल 21 जून को थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अमित शुक्ला को सूचना मिली कि दो युवक ओड़िशा की ओर से रायगढ़ में नशीली सिरप बेचने की फिराक में बिना नंबर की काली बुलेट बाइक से आ रहे हैं। पुलिस टीम ने मेडिकल कॉलेज मार्ग और बाइपास रोड पर घेराबंदी की और एमसीएच अस्पताल के सामने संदिग्ध बाइक को रोकने का प्रयास किया, जिसमें दोनों युवक भागने लगे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।
        पूछताछ में बाइक चला रहे युवक ने अपना नाम नितिन चौहान (19), निवासी मधुडीपा, बरमकेला (फिलहाल मिट्ठूमुड़ा, रायगढ़) तथा उसके साथी ने अपना नाम मनीष चंद्रा (19), निवासी खैरा, थाना डभरा, जिला सक्ती बताया। तलाशी के दौरान मनीष के पिट्ठू बैग से 110 शीशी प्रतिबंधित WINCEREX कफ सिरप (11,000 मि.ली.) बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत ₹21,780 है । इस पर दोनों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत गिरफ्तार किया गया।
            पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यह सिरप नितिन चौहान की बुलेट बाइक में लेकर आ रहे थे और उनके दो अन्य साथी — अमन साहू और भूपेंद्र — पल्सर बाइक (CG13 AU 8072) में पायलेटिंग कर रहे थे ताकि रास्ते में पुलिस चेकिंग से बचा जा सके। वहीं एक अन्य साथी लोकेश साहू ने मनीष को ₹26,000 देकर यह सिरप ओड़िशा के कनकतुरा से किसी अज्ञात व्यक्ति से मंगवाने भेजा था।
       पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पायलेटिंग कर रहे अमन साहू, भूपेंद्र और सिरप खरीद की रकम देने वाले लोकेश साहू को भी गिरफ्तार कर लिया तथा उनके कब्जे से पल्सर बाइक और घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया गया। पांचों आरोपियों को अपराध क्रमांक 274/2025 धारा 21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
         एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन, सीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन पर इस कार्रवाई का नेतृत्व  निरीक्षक अमित शुक्ला ने किया कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, आरक्षक चंद्रकुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल, शांति मिरी एवं सुशील मिंज की अहम भूमिका रही। रायगढ़ पुलिस की यह तत्परता मादक पदार्थों की रोकथाम में एक और निर्णायक कदम  है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. मनीष चन्द्रा पिता हरीशंकर चन्द्रा उम्र 19 वर्ष निवासी खैरा थाना डभरा जिला सक्ति छ०ग० हाल मुकाम छोटे अतरमुडा पेट्रोल पंप के पास थाना चकधर नगर जिला रायगढ़
  2. नितिन चौहान पिता दुलामणी चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी मधुडीपा थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ छ०ग० हाल मुकाम मिट्ठुमूडा दुर्गा चौक थाना जूटमिल जिला रायगढ़
  3. भुपेन्द्र साहू पिता मोहतिया साहू उम्र 28 वर्ष साकिन साल्हे थाना सारंगढ जिला सा0बि0 हा0मु0 साहेबराम कालोनी थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ
  4. अमन साहू पिता उसतराम साहू उम्र 24 वर्ष साकिनकांटापाली थाना रेंगाली जिला झारसुगडा उडीसा हा0मु0 साहेबराम कालोनी थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ
  5. लोकेश साहू पिता अशोक साहू उम्र 27 वर्ष साकिन पोरथा थाना सक्ती जिला सक्ती हा0मु0 साहेबराम कालोनी थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ

जप्त मादक पदार्थ एवं संपत्ति

  1. 110 शीशी प्रतिबंधित WINCEREX कफ सिरप कीमत ₹21,780
  2. बिना नंबर की काली बुलेट 1.5
  3. बाइक पल्सर बाइक (CG13 AU 8072) 80
  4. 4 नग मोबाइल
    जुमला करीब – 3 लाख रूपये
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!