रायगढ़। पुसौर के आमापाली में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके एक शिक्षक ने व्यावसायिक केन्द्र बना लिया है। ग्राम पंचायत से अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रस्ताव भी पारित हो चुका है मगर अब तक कब्जा नहीं हटाया गया है। ऐसे में मंगलवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन देकर सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की।
मंगलवार को पुसौर के आमापाली से काफी संख्या में महिला पुरूष कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन सौंपा। आवेदन में बताया गया कि गांव के 2 एकड़ सरकारी भूमि पर डूमरपाली के एक सरकारी शिक्षक ने कब्जा कर लिया है और वहां व्यावसायिक केन्द्र बना लिया है जबकि उस जमीन में लोकशक्ति तालाब भी है। सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा भी प्रस्ताव पारित कर आवेदन तहसीलदार पुसौर को प्रेषित किया जा चुका है मगर अब तक अवैध कब्जा नहीं हटाया गया है।
ग्रामीणों ने बताया अतिक्रमणकारी द्वारा गांव के शिक्षित युवाओं को फर्जी तरीके से झूठे प्रकरणों में फंसाने और देख लेने की धमकी भी दिया जा रहा है जिससे गांववालों में आक्रोश व्याप्त है। यही वजह है कि उन्हांेने कलेक्टर से इस मामले में उचित कार्रवाई कर अवैध कब्जा हटाने की गुहार लगाई है।
सरकारी जमीन पर शिक्षक ने बनाया लिया व्यापारिक केन्द्र
RELATED ARTICLES