Tuesday, July 22, 2025
HomeRaigarh Newsअब दवा सप्लाई के लिए होगा ड्रोन का उपयोग

अब दवा सप्लाई के लिए होगा ड्रोन का उपयोग

0 रायगढ़ से तमनार ड्रोन से दवा रक्त सैंपल भेजने सफल ट्रायल

रायगढ़. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वास्थ्य सुविधाओं में ड्रोन तकनीक का उपयोग’ के तहत 13 दिसम्बर शुक्रवार को कलेक्टर रायगढ़ के दिशा निर्देश में सीएमएचओ डॉ बीके चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में ड्रोन के माध्यम से दवा एवं रक्त सैंपल रायगढ़ से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार में महज 15 मिनट में सफलतापूर्वक भेज कर परीक्षण किया गया।

मिनी स्टेडियम रायगढ़ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार हाई स्कूल मैदान तक रक्त सैंपल और रिपोर्ट के साथ दवा भेजने का सफल ट्रायल किया गया।

ड्रोन से वांछित स्थल तक दवा पहुंचाने के सफल ट्रायल से विद्यालय विद्यार्थियों स्वास्थ्य कर्मियों में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला।

डॉ डीएस पैकरा बीएमओ ने बताया कि रायगढ़ से ड्रोन दवा लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार हाई स्कूल मैदान में सुरक्षित लैंडिंग की। इसके बाद इससे दवा सामग्री उतारा गया और स्वास्थ्य केंद्र से रक्त सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
रेडविंग कम्पनी बंगलोर के यूसुफ सालाहुद्दीन और सत्यब्रत पात्रा द्रोण ऑपरेटर द्वारा ट्रायल किया गया। दुर्गम इलाकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।इमरजेंसी होने पर दवाइयों की सप्लाई अब ड्रोन के जरिए कराकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सकेगा।
इस दौरान बीएमओ डॉ डी एस पैंकरा,प्रिंसिपल राजेश पटनायक,बीइटीओ शशिभूषण सिदार की मौजूदगी में बीपीएम घनश्याम प्रधान, एमटीएस जयलाल सिदार अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!