Tuesday, July 22, 2025
HomeRaigarh Newsवार्ड नंबर 10 में कांग्रेस से लाडले की सशक्त दावेदारी।

वार्ड नंबर 10 में कांग्रेस से लाडले की सशक्त दावेदारी।

भले ही अभी नगर निगम चुनाव के लिए तारीख का ऐलान नहीं हुआ है मगर वार्डों के आरक्षण के बाद पार्षद चुनाव की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। यही वजह है कि वार्डों में पार्षद चुनाव को लेकर अभी से सरगर्मियां बढ़ने लगी है और चुनाव समर में कुदने के लिए प्रत्याशी सामने आने लगे हैं। इसी बीच शहर के पुरानी बस्ती अंतर्गत वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस के तेजतर्रार और युवा नेता लाडले खान की सशक्त दावेदारी उभरकर सामने आ रही है। मिलनसार व्यक्तित्व और वार्डवासियों के सुख-दुख में हमेशा से ही सहभागिता दर्ज कराने वाले लाडले खान पिछले बार भी इसी वार्ड से कांग्रेस की टिकट से पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी यानि भाजपा प्रत्याशी को अच्छी खासी टक्कर दे चुके हैं। यही वजह है कि इस बार भी कांग्रेस से उनकी टिकट पक्की मानी जा रही है और पार्षद चुनाव के लिए उनकी दावेदारी सशक्त मानी जा रही है। लाडले खान का कहना है कि पिछले साल सालों में वार्ड नंबर 10 में जो चहुंमुखी विकास होना था, वह भाजपा से निर्वाचित पार्षद की निष्क्रियता के कारण नहीं हो सका। आज भी इस वार्ड में सड़क, नाली जैसी समस्याओं से लोग परेशान हैं और मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। उनका वायदा है कि अगर जनता इस बार उन्हें मौका प्रदान करते हैं और पार्षद चुनकर नगर निगम में भेजते हैं तो निःसंदेह वे वार्ड नंबर 10 को एक मॉडल वार्ड के रूप में विकसित करके दिखायेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!