Tuesday, July 22, 2025
HomeRaigarh Newsरायगढ़ के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन0 बीजापुर में पत्रकार...

रायगढ़ के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन0 बीजापुर में पत्रकार के हत्यारों और षड्यंत्र में शामिल लोगों पर कड़ी कार्यवाही की मांग

रायगढ़। बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की सूचना के बाद पूरे प्रदेश भर के पत्रकारो में गहरा आक्रोश है। इस घटना को लेकर आज रायगढ़ के पत्रकारों ने भी एकता का प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा और रमेश अग्रवाल के नेतृत्व में एडिशनल एसपी रायगढ़ को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम लिखित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पत्रकारों ने मांग की है कि यह इस समय छत्तीसगढ़ के पत्रकार स्वतंत्र रूप से अपनी कलम नहीं चला पा रहें। आये दिन छत्तीसगढ़ के किसी भी क्षेत्र में पत्रकार की कलम को रोकने का प्रयास प्रशासनिक स्तर पर सहित.ठेकेदार, भू-माफिया, शराब माफिया अन्य असमाजिक तत्वों के द्वारा हर स्तर में प्रयास किया जा रहा है। जिसने अपनी कलम नहीं रोकी उसके साथ कोई न कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। जिससे छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता इस समय सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। आपको ज्ञात होगा कि बीजापुर में ही स्वतंत्र पत्रकारिता करने वाले प्रख्यात युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है, उनका सिर्फ इतना ही कसूर था कि वो सच्चाई के साथ अपनी बातो को समाज के सामने रखते थे। जिसकी सजा उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या में शामिल हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाये। उन पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उनके सम्पत्ति को कुर्क करके पत्रकार साथी के परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाये। साथ ही दिवंगत पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकार को शहीद का दर्जा दिया जाए। स्थानीय सूत्रों से मालूम चला कि संदेही हत्यारे ठेकदारों के नाम पर बीजापुर का कोई अधिकारी जो ठेकेदारी के रैकेट का संचालन करते थे,उन्होंने तीन दिनों तक मरहूम पत्रकार के परिजनों और पत्रकारों को वास्तविकता से दूर रखा और हत्यारों को सुरक्षित बाहर जाने का अवसर प्रदान किया। इस बात की निष्पक्ष जांच कराई जाए। इसके अलावा प्रदेश में अविलंब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग भी की गई है।
बीजापुर की घटना लेकर रायगढ़ के पत्रकारों ने कहा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रकरण चला कर जल्दी से जल्दी फांसी की सजा दी जाए। इधर इस मामले को लेकर रायगढ़ पत्रकार संघ अब वकील संघ को भी ज्ञापन सौंपने की तैयारी में है। ताकि आरोपियों के तरफ से प्रदेश का कोई भी वकील केश न लड़े। वही आज शाम 6 बजे शहर के मुख्य चौक से कैंडल मार्च निकाल कर महात्मा गांधी चौक पर शहीद पत्रकार को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!