Tuesday, July 22, 2025
HomeRaigarh Newsकुंभ स्पेशल बस को ओपी ने दिखाई हरी झंडी…

कुंभ स्पेशल बस को ओपी ने दिखाई हरी झंडी…

रायगढ़। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में शामिल होने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। महाकुंभ मेला में शामिल होना अब उनके लिए आसान हो गया है। दरअसल, वासुदेव बस सर्विस ने 7 जनवरी से रायगढ़ से सीधे प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल बस की सेवा प्रारंभ कर दी है। जिसमें आप बड़े आसानी से प्रयागराज पहुंच सकते हैं और वह भी किफायती टिकट दरों पर…। मंगलवार को रायगढ़ विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से इस कुंभ स्पेशल बस को हरी झंडी देकर रवाना किया और श्रद्धालुओं को शुभकामनायें दी।
हर बारह साल में महाकुंभ मेला का आयोजन होता है जहां दुनिया भर के साधु संत आकर पावन गंगा जी में आस्था की डुबकी लगाते हैं। इस साल महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में किया गया जिसमें शामिल होने के लिए रायगढ़ अंचल से काफी संख्या में श्रद्धालु रवाना हो रहे हैं मगर उनके बीच मुश्किल इस बात की है कि प्रयागराज महाकुंभ तक पहंुचने के लिए रायगढ़ से सीधे ट्रेन की सुविधा नहीं है और जो ट्रेनें प्रयागराज होते हुए चलती हैं उसमें वेटिंग इस कदर है कि श्रद्धालुओं के कुंभ में शामिल होने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। यही वजह है कि श्रद्धालुओं की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ही वासुदेव बस सर्विस ने रायगढ़ से प्रयागराज तक कुंभ स्पेशल बस चलाया जा रहा है जिसका शुभारंभ मंगलवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया और केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से कुंभ स्पेशल बस को हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना किया। कुभ स्पेशल बस का संचालन तब तक किया जायेगा जब तक प्रयागराज में कुभ मेला चलेगा। लिहाजा इसमें कभी भी श्रद्धालु टिकट कटाकर कुंभ मेला में शामिल होने के लिए जा सकता है। खास बात यह है कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए इसमें किराया भी न्यूनतम रखा गया है। मंगलवार को कुभ स्पेशल बस को रवाना करते हुए वित्त मंत्री ओपी ने इस पहल के लिए वासुदेव बस सर्विस के संचालक की सराहना भी की। रायगढ़ से प्रयागराज तक चलने वाली कुंभ स्पेशल बस रायगढ़ से दोपहर 3 बजकर 45 बजे छुटेगी और अगले दिन सुबह 6 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं उसी दिन शाम को 5 बजे यह बस प्रयागराज से निकलेगी और दूसरे दिन सुबह रायगढ़ पहुंचेगी। इस तरह हर दूसरे दिन श्रद्धालुओं के लिए कुंभ स्पेशल बस की सुविधा मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!