रायगढ़। निकाय क्षेत्र में कार्यरत समस्त स्वच्छता दीदियों का मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत चलित मोबाइल मेडिकल यूनिट में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है
निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देशानुसार निगमस्वच्छता दीदियों और सफ़ाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रत्येक माह स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाते हैं. इन शिविरों में रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर जैसी जांचें कराई जाती हैं. साथ ही साथ दवा भी वितरित की जाती है.
नगर निगम द्वारा संचालित एसएलआरएम सेंटरों में कार्यरत स्वच्छता दीदियों का प्रत्येक माह में स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है। शिविर में रायगढ़ के 12 एएलआरएम सेंटर में काम करने वाली 266 स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और चिकित्सकों ने स्वच्छता दीदियों के स्वास्थ्य की सघन रूप से जांच की तथा आवश्यकतानुसार चिकित्सा परामर्श देने के साथ-साथ आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया। रायगढ़ नगर निगम द्वारा स्वच्छता दीदियों के साथ साथ सफाई कर्मियों के लिए भी इसी तरह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया जाता है ।
प्रत्येक माह स्वच्छता दीदियों का कराया जाता है स्वास्थ परीक्षण – श्री क्षत्रिय
RELATED ARTICLES