पार्षद पद हेतु खरसिया में 01, घरघोड़ा में 02 तथा अध्यक्ष पद हेतु घरघोड़ा में लिए गए 01 नामांकन पत्र
28 जनवरी तक होगा नाम निर्देशन, 29 जनवरी को संवीक्षा तथा 31 जनवरी नाम वापस लेने की अंतिम तारीख
रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में 22 जनवरी से नगरीय निकायों के लिए नाम निर्देशन प्रक्रिया शुरू हो गई। जिसमें रायगढ़ नगर निगम अंतर्गत पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक 9 के लिए 02 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए। इसी तरह पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक 10 के लिए 01, वार्ड क्रमांक 24 के लिए 01, वार्ड क्रमांक 26 के लिए 02, वार्ड क्रमांक 29 के लिए 01, वार्ड क्रमांक 32 के लिए 01, वार्ड क्रमांक 33 के लिए 01, वार्ड क्रमांक 42 के लिए 01, वार्ड क्रमांक 43 के लिए 01, वार्ड क्रमांक 45 के लिए 01, वार्ड क्रमांक 47 के लिए 01 एवं वार्ड क्रमांक 48 के लिए 01 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया।
नगर पालिका खरसिया में वार्ड क्रमांक 11 में पार्षद के लिए 01, नगर पंचायत घरघोड़ा में वार्ड क्रमांक 6 एवं 14 में पार्षद के लिए 01-01 तथा अध्यक्ष पद के लिए 01 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया। नगर पंचायत पुसौर, किरोड़ीमल नगर, लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ में निरंक रहा।