● चक्रधरनगर पुलिस की अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन अलग-अलग जगहों से 23 लीटर महुआ शराब और 56 पाव देशी प्लेन जब्त, तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी जप्त
*1 जून, रायगढ़* । जिले में अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए चक्रधरनगर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम बनखेता और महापल्ली में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 23 लीटर महुआ शराब और 56 पाव देशी प्लेन शराब बरामद की। साथ ही शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। यह संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में की गई।
पहली कार्रवाई ग्राम बनखेता में की गई, जहां आरोपी सुकरू उरांव पिता लेधीराम उरांव (40 वर्ष) के कब्जे से दस लीटर की प्लास्टिक जरिकेन में भरी 08 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹800 बताई गई है। दूसरी कार्रवाई महापल्ली के मेन रोड धरम चौक पर की गई, जहां चक्रधरनगर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी परमेश्वर सतनामी पिता जगमोहन सतनामी (28 वर्ष), निवासी महापल्ली को मोटरसाइकिल से शराब तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। उसके पास से एक बैग में रखे 56 पाव देशी प्लेन शराब, जिसकी कीमत ₹5,040 और तस्करी में प्रयुक्त लाल रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 13 AD 5652) जिसकी कीमत ₹25,000 है, को मिलाकर कुल ₹30,040 की सामग्री जब्त की गई।
तीसरी कार्रवाई में ग्राम महापल्ली में ही बटमूल कॉलेज के पास मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई, जहां आरोपी शंकर सतनामी पिता जगमोहन सतनामी (22 वर्ष) को उसके घर के बाहर बिक्री हेतु रखी 15 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग ₹3,000 है।
तीनों मामलों में चक्रधरनगर थाना में पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 234/2025, 235/2025, 236/2025 अंतर्गत धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के साथ सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, श्यामदेव साहू, आरक्षक अभय यादव, सुशील मिंज, चंद्र कुमार बंजारे, मीनकेतन पटेल, राजेश कुमार सिदार और महिला आरक्षक अनिता बेक की विशेष भूमिका रही। अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।