Monday, July 21, 2025
HomeRaigarh News● लैलूंगा पुलिस ने भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर...

● लैलूंगा पुलिस ने भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा, लैलूंगा के ग्राम बैस्कीमुड़ा की घटना

*रायगढ़, 3 जुलाई 2025*- थाना लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम बैस्कीमुड़ा में आपसी विवाद के चलते बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त औजार बसूला भी बरामद कर लिया है।
         मामले में थाना प्रभारी लैलूंगा को एक जुलाई की सुबह सूचना मिली थी कि ग्राम बैस्कीमुड़ा में अर्जुन पैकरा पिता स्व. संतानु पैकरा (37 वर्ष) की किसी व्यक्ति ने बसूला से हमला कर हत्या कर दी है। सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से पूछताछ की।
        परिजनों ने बताया कि 27 जून 2025 की रात अर्जुन पैकरा अपने भाई अरविंद पैकरा के घर जाकर धान और जमीन के बंटवारे की मांग कर रहा था। पूर्व में भी अर्जुन द्वारा घर के धान को बेचने की बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी अरविंद ने गुस्से में आकर घर में रखे लोहे के बसूला से अर्जुन के पेट में वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन अर्जुन को उपचार के लिए रायगढ़ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
      घटना की सूचना पर थाना लैलूंगा में आरोपी अरविंद पैकरा पिता स्वर्गीय संतानु पैकरा (32 वर्ष) निवासी बैस्कीमुड़ा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 186/2025 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूलते हुए हत्या में प्रयुक्त बसूला को घर से बरामद कराया।
           पुलिस ने आरोपी अरविंद पैकरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच में थाना प्रभारी लैलूंगा रोहित बंजारे, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत कश्यप, राजेश दर्शन, आरक्षक सुमित उरांव, मन्नु खडिया, इलियास केरकेट्टा व अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!