

दूसरे ट्रांसपोर्टरों से गुंडागर्दी, डायरेक्ट घुस रही कुछ गाड़ियां
रायगढ़, 13 जुलाई। एसईसीएल की बरौद और बिजारी माइंस में एक बार फिर से गुंडागर्दी की खबरें सामने आ रही हैं। दूसरे ट्रांसपोर्टरों को धमकाकर एक ही ट्रांसपोर्टर अपनी गाडिय़ां डायरेक्ट माइंस में घुसा रहा है। इस वजह से खदान में तनाव है। इसकी शिकायत की गई है।घरघोड़ा क्षेत्र में एसईसीएल की माइंस में वर्चस्व की लड़ाई हमेशा से रही है। ट्रांसपोर्टरों के बीच तनाव हमेशा रहा है। बीच में कुछ सख्ती बरतने पर माहौल थोड़ा ठीक हुआ था लेकिन अब वापस से पुरानी स्थिति बन रही है। बरौद और बिजारी में एक बार फिर से ट्रांसपोर्टरों के बीच टकराव होने लगा है।