रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां दो दिन पूर्व कुडूमकेला जनपद पंचायत कार्यालय में घुसकर जनपद उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, स्थानीय सरपंच हीरालाल, पंच द्वय रोहित साव और गुलाब अग्रवाल द्वारा पीड़ित पंचायत सचिव केशव पटेल के साथ कार्यालयीन अवधि के दौरान ही जोरदार बदसलूकी की गई थी और सार्वजनिक रूप मान मर्दन करते हुए पंचायत सचिव केशव पटेल के साथ गाली गलौच और धक्का मुक्की की घटना को अंजाम दिया गया था।
मामले में पीड़ित पंचायत द्वारा बीते कल अपराह्न घरघोड़ा थाने में जाकर आपबीती की लिखित शिकायत दी गई थी वही पीड़ित के मुताबिक शिकायत किए 24 घंटे से भी अधिक का समय बीत गया है लेकिन इस मामले में घरघोड़ा पुलिस द्वारा विधि सम्मत कार्यवाही नही की गई है।

पीड़ित ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि घटना के बाद से वो और उनके परिजन दहशत में है और कार्यवाही नही होने की स्थिति में आत्मघाती कदम उठाने को बाध्य होंगे..!