रायगढ़ प्रवाह
रायगढ़। अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे नगर निगम के सफाई कर्मियों ने सोमवार को आक्रमक तेवर अपना लिया। दरअसल, नगर निगम प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों की हड़ताल की देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए जिंदल कंपनी से सफाई कामगारों को बुला लिया जिसपर ठेका सफाई कर्मियों ने अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और इसका पुरजोर विरोध किया. सभी सफाई कर्मचारी सिग्नल चौक में एकत्रित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. स्थिति को देखकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी मौक़े पर आना पड़ गया.
नगर निगम में सफाई कर्मी सालों से अपने मांगों को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं परंतु उनकी मांगों को लेकर अधिकारी कभी गंभीर नहीं हुए. यही वजह है कि इस बार प्लेसमेंट के सफाई कर्मियों ने आर पार की लड़ाई छेड़ दी है और हड़ताल पर चले गए हैँ। बताया जाता है कि इस बीच नगर निगम प्रशासन ने व्यकल्पिक व्यवस्था के तहत जिंदल कंपनी से 20 से 30 सफाई कर्मचारियों को लिया जिसपर निगम के ठेका सफाई कर्मियों ने कड़ी आपत्ति जताई और उन्हें वापस जाने पर मजबूर कर दिया. इधर,जिंदल से बुलाये गए सफाई कर्मियों को काम करने से रोके जाने की सूचना पर निगम आयुक्त के साथ ही एसडीएम और पुलिस के अधिकारी मौक़े पर पहुच गए और सफाई कर्मियों को समझाने की कोशिशकी मगर वे नहीं माने.
नगर निगम के सफाई कर्मियों का कहना है कि सभी अन्य शहरों में सफाई कर्मियों का वेतन बढ़ाया गया है परंतु रायगढ़ नगर निगम के सफाई कर्मियों को सम्मान निधि और बढ़ा हुआ वेतन नही दिया जा रहा है और अब पुलिस बुलाकर उनपर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह मामला प्रदेश स्तर का है। इसमें शासन का जो भी आदेश होगा उसे हिसाब से सफाई कर्मचारियों को भी दिया जाएगा।