रायगढ़। अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने सोमवार को शहर में रैली निकाली और कलेक्टोरेट जाकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा। प्लेसमेंट कर्मचारियों की सिर्फ एक ही मांग है और वह है अन्य विभागों की तरह उन्हें भी निकायों से सीधे वेतन का भुगतान किया जाये।
नगर निगम में ठेका कंपनी के अधीन कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारी अब त्रस्त हो चुके हैं। ठेका कंपनी की मनमानी के चलते कभी भी उन्हें समय पर वेतन का भुगतान नहीं मिलता जिसके चलते उन्हें परिवार चलाने में कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि बीते 4 दिसंबर से प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के बैनर तले रायगढ़ नगर निगम के सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। इस बीच सोमवार को आंदोलनरत प्लेसमेंट कर्मचारियों ने शहर में रैली निकाली और कलेक्टोरेट जाकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा। महासंघ की मांग है कि नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को शासन के अन्य विभागों की तरह सीधे वेतन का भुगतान किया जाये। महासंघ का कहना है कि वे पिछले कई सालों से शासन के अन्य विभागों की तरह निकायों से सीधे वेतन का भुगतान किये जाने के लिए समय-समय पर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों से शासन को अवगत राते आ रहे हैं परन्तु शासन-प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर गंभीरता से नहीं लिया जारहा है। जिससे प्रदेश के 184 निकायों में कार्यरत 20 हजार प्लेसमेंट कर्मचारियों और उनके परिवार में असंतोष और रोष व्याप्त है।
प्लेसमेंट कर्मचारियों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES