Tuesday, July 22, 2025
HomeRaigarh Newsपीएम आवास बनाने नजूल पट्टे की मांग

पीएम आवास बनाने नजूल पट्टे की मांग

रायगढ़। किरोड़ीमलनगर रेलवे लाइन पारा के लोगों को शासन के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का लाभ महज इसलिए नहीं मिल पा रहा है क्योंकि उनके पास आबादी पट्टज्ञ नहीं है। ऐसे में मंगलवार को प्रभावित लोगों ने कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर आवेदन दिया और शीघ्र अतिशीघ्र आबादी पट्टा प्रदान करने की मांग की ताकि उनके पीएम आवास का सपना साकार हो सके।
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के व्यवस्थापन के तहत करीब 20-25 साल पहले ग्रामीणों को कोकड़ीतराई से हटा कर किरोड़ीमलनगर के रेलवे लाइन पारा में बसा दिया गया था। लोगों का बसाहट तो करा दिया गया मगर उसकी रजिस्ट्री नहीं की गई। ऐसे में प्रभावित लोग कई सालों से भूमि स्वामी हक की मांग करते आ रहे हैं। क्योंकि भूमि स्वामी पट्टा नहीं होने के कारण उन्हें शासन की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में मंगलवार को प्रभावित लोगों ने कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर आबादी पट्टा जारी करने की मांग की ताकि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का लाभ मिल सके।
कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे लोगों का कहना है कि उनकी जमीन का नामांतरण दो सालों से लंबित है। हल्क पटवारी को दुरूस्ती के आदेश के बाद भी मोहल्लवासियों को घुमाया जा रहा है। ऐेसे में उन्हें भूमि संबंधी योजना का लाभ मिल पा रहा है और न ही उनके पक्के मकान का सपना साकार हो पा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!