पुलिस ने शातिर बदमाश बंटी साहू उर्फ रावण का निकाला जुलूस0 लूट और मारपीट के तीन मामलों में पुलिस ने भेजा रिमांड पररायगढ़ । एसपी दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए लूटपाट मामलों में फरार शातिर बदमाश बंटी साहू उर्फ रावण (38 वर्ष) को कल कबीर चौक पर दबोच लिया। बंटी पर मारपीट, लूटपाट और ठगी के तीन नये मामलों में एफआईआर दर्ज थी। वह रायपुर और दुर्ग में छिपकर लगातार लोकेशन बदल रहा था। रायगढ़ लौटते ही पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर कल उसे गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ शहर में अराजकता फैलाने वाले कलियुग के इस रावण का जुलूस निकाला और पैलद शहर में घुमाते हुए उससे उठक-बैठक भी कराया। बंटी साहू पर थाना जूटमिल में 2007 से ठगी, मारपीट और लूटपाट के 28 अपराधिक मामले और 08 प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। जून 2023 में बंटी पर एक साल के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गई थी मगर जिला बदर अवधि समाप्त होने के बाद वह रायगढ़ लौटकर अपराध करने लगा। डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में थाना चक्रधरनगर, जूटमिल पुलिस और साइबर सेल की टीम बंटी साहू की लोकेशन पर नजर रखे हुए थी। बंटी साहू रायगढ़ में अपने घर के सीसीटीवी डीवीआर का डेटा डिलीट करने आया था। वैसे ही पुलिस ने उसे घेराबंदी कर कबीर चौक पर गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है। बंटी साहू के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने जिला बदर की फाइल तैयार करने और उसकी आपराधिक गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
RELATED ARTICLES