रायगढ़ प्रवाह
रायगढ़। रायगढ़ वासियों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में रायगढ़ संभाग की टीम ने फायनल मुकाबले में दुर्ग को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। रायगढ़ संभाग ने दुर्ग संभाग को निर्णायक मुकाबले में 23-22 से हराया । यह मुकाबला दिनांक 13 दिसम्बर को हुआ, आपको बता दें की रायगढ़ संभाग की टीम ने रायपुर को सेमी फाइनल में हराने के बाद दुर्ग को फाइनल में हराया, । रायगढ़ ने 10 संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
