रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र में जिंदल कंपनी के स्टोर से कॉपर की बड़ी चोरी की वारदात को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। कंपनी के स्टोर इंचार्ज नेमिश पटनायक की शिकायत पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 01-02 जनवरी की रात, जिंदल कंपनी के स्टोर में सिक्योरिटी गार्ड अशोक कुमार ने गोदाम का ताला टूटा पाया। अंदर से लगभग 400 किलोग्राम कॉपर, जिसकी कीमत ₹2,40,000 है, चोरी हो चुकी थी। सूचना पर थाना तमनार ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध ख्04/2025 धारा 331(4),305,3(5), पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। संदिग्धों की पहचान करते हुए राज यादव उर्फ यशराज, पवन यादव, इकराम खान, अशोक केवट और कमलेश यादव उर्फ नानू को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को स्वीकारते हुए चोरी के माल को झाड़ियों में छिपाकर रखने की जानकारी दी।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए 400 किलोग्राम कॉपर (तार और रॉड), 8 बोरियों में छिपा हुआ, और वारदात में उपयोग किए गए दो वाहन दृ होंडा लियो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी (कुल कीमत 1,30,000) बरामद किए। कुल बरामदगी की कीमत 3,70,000 है।
इस सफलता में निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, सहायक उप निरीक्षक नरसिंह नाथ यादव, प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, आरक्षक पुरुषोत्तम सिदार, पुष्पेंद्र सिदार, प्रेम साय और अनूप मिंज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई जारी है। तमनार पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने न केवल चोरी का माल बरामद किया बल्कि आरोपियों को भी कानून के शिकंजे में लाया।
जिंदल कंपनी स्टोर से लाखों के कॉपर चोरी का खुलासा5 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल और 2 दुपहिया समेत 3.70 लाख की रिकवरी
RELATED ARTICLES