
रायगढ़। जूटमिल के जेल कॉम्प्लेक्स में हुई महिला के हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। पूरा मामला अवैध संबंध का निकला। शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने एक प्रेस कांफ्रेस लेते हुए मामले का खुलासा किया।
गुरूवार 2 जनवरी की सुबह जेल काम्प्लेक्स के दुकान नंबर 4 के उपर मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौबीस घंटे के भीतर ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पूरा मामला यह था कि मृतिका महिला शादीशुदा तो थी मगर अपने परिवार से अलग रहती थी और भीख मांगकर जीवन यापन करती थी। इस दौरान उसकी पहचान रेलवे स्टेशन क्षेत्र में भीख मांगने वाले एक दूसरे भिखारी चितकबरा से हुई और दोनों साथ रहने लगे थे। मगर कुछ दिनों पूर्व महिला किसी और आदमी के साथ रहने लगी थी। इसकी जानकारी जब भिखारी चितकबरा को हुई तो वह महिला को लेने के लिए जेल काम्प्लेक्स आया था और वहां महिला को जबरदस्सती पकड़कर ले जाते दौरान महिला गिर गयी और उसके सिर में चोट आयी। ऐसे में महिला घटना के बारे में किसी को और को न बोल दे, इस डर से आरोपी ने स्कार्फ से महिला का गला घोंट दिया और उसकी हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पहले ट्रांसपोर्टनगर इलाके में जाकर छिप गया था और उसके बाद नाथलदाई चला गया था। ऐसे में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोच लिया। फिलहाल जूटमिल पुलिस द्वारा इस मामले की विस्तृत विवेचना जारी है।