Wednesday, January 22, 2025
HomeRaigarh Newsपुसौर में सरकारी अधिकारी के मकान में लाखों की चोरी

पुसौर में सरकारी अधिकारी के मकान में लाखों की चोरी

00 परिवार वाले गए थे देवी दर्शन को इधर चोरों की हो गई मौज

रायगढ़! जिले के पुसौर थाना अंतर्गत सूपा से लगे गांव जतरी में अज्ञात चोरों ने एक सरकारी अधिकारी के मकान में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। चोरों ने जतरी निवासी और लोक शिक्षण संचालनालय में पदस्थ सहायक संचालक के सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखांें का माल पार कर दिया है। यह वारदात तब हुई जब पूरा परिवार मातारानी के दर्शन करने के लिए दंतेवाड़ा गया हुआ था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने छानबीन शुरू कर दी है।
पुसौर के गांव जतरी निवासी धनंजय सारथी पूर्व कलेक्टर एमआर सारथी के भतीजे हैं और वर्तमान में लोक शिक्षण संचालनालय में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ हैं। बताया जाता है कि 26 जनवरी को उनके बेटे की शादी है, लिहाजा पूरे परिवार में खुशियों का माहौल था और दिसंबर महीने के अंतिम दिनों में पूरा परिवार मंदिर और देवी मां के दर्शन के लिए पहले ओड़िशा और फिर माता रानी के दरबार दंतेवाड़ा गया हुआ था। इस बीच शुक्रवार 3 जनवरी की शाम जब धनंजय सारथी अपने घर ग्राम जतरी पहुंचे तो वहां का नजारा देख वे अवाक रह गये। घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखे सामान यत्र-तत्र बिखरे पड़े हुये थे। आलमारियां खुली थी और लॉकर में रखे सोने-चांदी के जेवरातों के साथ ही नगद रूपये भी गायब थे। ऐसे में उन्होंने तत्काल पुसौर थाने जाकर घटना की सूचना दी और रिपोर्ट दर्ज करायी। पुसौर अंचल में सरकारी अधिकारी के मकान में बड़ी चोरी की खबर मिलते ही पुलिस भी तत्काल हरकत में आ गयी और मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद रायगढ़ से एसपी ने भी जाकर मौका मुआवना किया और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
चूंकि मामला सरकारी अधिकारी के मकान से जुड़ा हुआ है, लिहाजा शनिवार को एडिशनल एसपी के साथ साइबर पुलिस, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची और दिनभर पड़ताल में लगी रही। बताया जाता है कि जिस मकान को चोरों ने अपना निशान बनाया, वहां आसपास कुछ निर्माण कार्य भी हो रहा है, लिहाजा पुलिस ने वहां काम करने वाले लड़कों के फिंगर प्रिंट भी कलेक्ट किये हैं ताकि मकान के अंदर मिले फिंगर प्रिंटों से उनका मिलान किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments