Tuesday, July 22, 2025
HomeRaigarh Newsरायगढ़ पुलिस का प्रेरणादायक पहलमेधावी छात्रों और विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान

रायगढ़ पुलिस का प्रेरणादायक पहलमेधावी छात्रों और विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान

   रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में 11 जनवरी 2025 को जिले के सभी थानों में ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित कर समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहित करना और पुलिस तथा नागरिकों के बीच संवाद को मजबूत बनाना था।
     चक्रधरनगर थाना में नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला (भा.पु.से.) और थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर द्वारा विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के 10 मेधावी छात्रों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नर्सिंग स्टाफ और कोटवारों को प्रशस्ति पत्र और मेमेंटो प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की गई। नगर पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने कहा कि समाज के इन स्तंभों का योगदान हर क्षेत्र में प्रेरणादायक है और पुलिस विभाग इन्हें प्रोत्साहित कर गर्व महसूस करता है।

अन्य थानों में भी हुई सराहनीय पहल
थाना धरमजयगढ़, घरघोड़ा, लैलूंगा और जूटमिल में भी ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारियों ने कोटवारों को निर्देशित किया कि वे गांव की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें और पुलिस को समय पर सूचित करें।
इन थानों में मेधावी छात्रों, शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों, ग्राम कोटवारों और पंचायतकर्मियों को शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान थाना प्रभारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पुलिस उनके हर सकारात्मक प्रयास में सहयोग करेगी।
इस आयोजन से समाज में उत्साह और प्रेरणा का वातावरण बना। सम्मानित व्यक्तियों ने इसे अपनी मेहनत का फल बताते हुए पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया। अभिभावकों और ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे समाज और पुलिस के बीच संवाद बढ़ाने वाला कदम बताया। जिला पुलिस द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पहचान और प्रोत्साहन मिले। यह पहल न केवल सामुदायिक संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि समाज के लिए प्रेरणादायक भी साबित होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!