Tuesday, July 22, 2025
HomeRaigarh Newsघरघोड़ा पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड...

घरघोड़ा पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर

   *रायगढ़, 05 जनवरी 2025* । थाना घरघोड़ा क्षेत्र में एक स्थानीय युवती द्वारा दिनांक 05.01.2025 को आरोपी प्रीतम दास महंत उर्फ कल्लू के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। युवती ने अपने आवेदन में बताया कि प्रीतम दास कई दिनों से गंदी नीयत से उसे देखता था। 04 जनवरी की रात वह जबरन उसके घर में घुस गया और धक्का-मुक्की कर छेड़खानी की। शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गया।
       युवती की शिकायत पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 04/2025, धारा 74, 75, 331(2), 115(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
    पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रीतम दास महंत को बीती रात हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पर पहले से छेड़खानी, मारपीट, आबकारी और जुआ के कई मामले दर्ज हैं। महिला संबंधी अपराध और अन्य मामलों की बार-बार पुनरावृत्ति को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा आरोपी का चेकलिस्ट और पहचान पंचनामा तैयार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपी की पतासाजी गिरफ्तारी की कार्रवाई में प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा व हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!