रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा में इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। तीन दिनों तक चले मैराथन मंथन के बाद आखिरकार शनिवार को भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए र्प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें रायगढ़ नगर निगम के साथ ही पांच नगर पंचायतों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। हालांकि रायगढ़ नगर निगम के लिए अभी भाजपा ने 42 उम्मीदवारों की सूची ही जारी की है जबकि 6 सीटों पर अब भी सस्पेंस बरकरार है तो वहीं महापौर प्रत्याशी के नाम की भी घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि रविवार को कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद भाजपा बचे हुए वार्डों और महापौर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर सकती है। फिलहाल भाजपा की ओर से पहली सूची जारी होने के बाद राजनैतिक गहमागहमी बढ़ गयी है।
भाजपा में पिछले तीन दिनों से प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन का दौर जारी था। पहले जिला भाजपा में चयन समिति की बैठक में सभी 48 वार्डों से सामने आये नामों पर चर्चा करने के बाद सिंगल नाम और दो से अधिक दावेदारों वाले वार्डों के लिए पैनल बनाकर बिलासपुर संभागीय समिति के पास भेज दिया गया था जहां दो दिनों तक प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा और मंथन का दौर चला और शनिवार शाम को जाकर एक-एक कर सूची जारी की गई। भाजपा में सबसे ज्यादा प्रतीक्षा नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों को लेकर था जोकि शनिवार को खत्म हो गई मगर इसमें भी रायगढ़ के 48 वार्डों में भाजपा ने केवल 42 वार्डों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं जबकि वार्ड नंबर 3, 12, 17, 19, 33 और 37 पर सस्पेंस बरकरार है जबकि महापौर प्रत्याशी के नाम पर भी पार्टी एक राय नहीं हो सकी है। शनिवार को जारी प्रत्याशियों की सूची के अनुसार भाजपा ने वार्ड नंबर 1 से डिग्रीलाल साहू, 2 से नेहा देवांगन, 4 से मनोहर राम कौशिक, 5 से सुमिश्रा खोलू सारथी, 6 से रोशनी बाई, 7 से रोहिणी पटनायक, 8 से ज्योति यादव, 9 से अमित शर्मा, 10 से नब्बू, 11 से अन्नू सारथी, 13 से सूरज शर्मा, 14 से दीपमाला देवांगन, 15 से अंशु टूटेजा, 16 से अशोक यादव, 18 से पूनम सोलंकी, 20 से शरद सराफ, 21 से अजय शंकर मिश्रा, 22 से सरिता केशव, 23 से पंकज कंकरवाल, 24 से त्रिवेणी डहरे, 25 से स्वेता क्षत्रिय, 26 सरिता राजेन्द्र ठाकुर, 27 से आशीष ताम्रकार, 28 से कौशलेष मिश्रा, 29 से जानकी भारद्वाज, 30 से मुक्तिनाथ प्रसाद, 31 से त्रिनिशा चौहान, 32 से नरेश पटेल, 34 से यादराम साहू, 35 से मालती सिंह, 36 से विजय चौहान, 38 से कुंदन देहरी, 39 से संगीता मुक्कू यादव, 40 से शोभा देवांगन, 41 से आशा खड़िया, 42 से रामाधार साहू, 43 से विष्णुचरण, 44 से मोनिता पटेल, 45 से नारायण पटेल, 46 से आनंद भगत, 47 से संतोषी परजा और 48 से महेश शुक्ला इस तरह भाजपा ने अपने पुराने चेहरों के साथ ही नये चेहरों पर इस बार दांव लगाया है।
इसी के साथ ही शनिवार को भाजपा ने धरमजयगढ़ नगर पंचायत चुनाव के लिए अध्यक्ष और पार्षद, खरसिया नगर पालिका चुनाव के लिए पार्षदों उम्मीदवारों की सूची, लैलूंगा के लिए अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशी, घरघोड़ा नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष और पार्षद उम्मीदवारों के नाम और किरोड़मल नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि रायगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए महापौर प्रत्याशी और बचे हुए पार्षद के 6 सीटों के लिए भाजपा रविवार को कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद अपना पत्ता खोल सकती है।
भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची…रायगढ़ नगर निगम के लिए 42 पार्षद उम्मीदवारों के नाम फाइनल6 वार्डों के साथ महापौर प्रत्याशी के नाम पर अब तक फंसा पेंच
RELATED ARTICLES