
रायगढ़। बुधवार को कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में महिला सुरक्षा, मल्टी स्टोरी पार्किंग, तालाबों के सौन्दर्यीकरण, हर वार्ड में सब्जी बाजार बनाने सहित कई वायदे किये हैं। यह घोषणा पत्र जिला कांग्रेस कमेटी में जारी किया गया जिसमें पार्टी के तमाम बड़े मौजूद थे।
भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपना चुनावी एजेंडा स्पष्ट कर दिया है। बुधवार को कांग्रेस ने प्रदेश में एक साथ नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। रायगढ़ में जिला शहर और ग्रामीण अध्यक्ष की मौजूदगी में यह घोषणा पत्र जारी किया गया। इस घोषणा पत्र में कई लोक लुभावन वायदे जनता से किये गये हैं। जिसमें तालाबों के संरक्षण और सौन्दर्यीकरण से लेकर महिला सुरक्षा के लिए चौक-चौराहों, स्कूल कॉलेजों के आसपास सीसी टीवी कैमरे, सर्व सुविधायुक्त ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के लिए पार्किंग और चार्जिंग सेंटर, श्रद्धांजलि राशि योजना की राशि 5 हजार रूपये तक करने जैसी घोषणायें की गई है। प्रदेश कांग्रेस के घोषणा पत्र के साथ ही जिला कांग्रेस की ओर से भी रायगढ़ के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया गया है जिसमें मल्टी स्टोरी पार्किंग, साफ-सफाई, कॉलोनियों की नियमित सफाई, जलकर से मुक्ति, युवाओं के लिए युवा हब, लाइब्रेरी बनाने जैसे वायदे किये गये हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि रायगढ़ नगर निगम की सीट प्रदेश के हॉट सीट बन चुकी है। इसलिए भाजपा के मुख्यमंत्री तक को यहां अपनी ताकत झोंकनी पड़ रही है।