Friday, July 25, 2025
HomeRaigarh Newsछाल खदान में लोडर ऑपरेटरों और ट्रक ड्रायवर की जान के साथ...

छाल खदान में लोडर ऑपरेटरों और ट्रक ड्रायवर की जान के साथ हो रहा खिलवाड़


0 आग से घिरे कोयले के बीच कोयला निकालने के लिए किया जा रहा मजबूर
0 जी-12 के बनाये गये दो स्टॉक, 100 रूपये प्रति टन पर किया जा रहा सौदा
रायगढ़। जिले में एसईसीएल के छाल खदान में सब एरिया मैनेजर की खुली दादागिरी चल रही है और यहां ट्रक ड्राइवरों और लोडर ऑपरेटरों की जान के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। दरअसल, यहां सब एरिया मैनेजर द्वारा जी-12 का दो स्टॉक बनाया गया है जिसमें एक स्टॉक में जला कोयला रखा गया है तो दूसरे स्टॉक में स्टीम और फ्रेश कोयला रखा गया है। स्टीम और फ्रेश कोयला के लिए बार-बार ट्रांसपोर्टरों की मीटिंग बुलाकर उन्हें 100 रूपये प्रतिटन का चढ़ावा देने का दबाव बनाया जा रहा है नहीं तो उन्हें जला हुआ कोयला उठाने पर मजबूर किया जा रहा है। जला हुआ कोयला जहां हर समय जहरीली गैस निकलने का खतरा मंडराते रहता है और आग से घिरे खदान में जान जाने का भी खतरा बना रहता है, वहां लोडर ऑपरेटर और ट्रक ड्राइवर को जाने को मजबूर किया जा रहा है। इस बात को लेकर कई बार लिफ्टर और माइनिंग वालों की तीन चार बार झड़प भी हो चुकी है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो कभी भी यहां बड़ी दुर्घटना घट सकती है। मजे की बात ये है कि सेफ्टी मैनेजर और माइनिंग सरकार डीजीएमएस भी इन सभी चीजों पर आंखें मूंदे हुए है जो कि कई सवाल खड़े करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!